✍️पढ़ाई का मतलब केवल नौकरी ही नहीं : संतोष श्रीवास्तव🙏🙏
कैरियर प्वाइंट न्यूज़,बाराबंकी।
पढ़ाई केवल नौकरी के लिए नहीं की जाती है पढ़ाई का मतलब होता है खुद को जाने और प्रत्येक क्षेत्र में जानकारी हासिल करें।उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को देवा विकासखंड स्थित श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर में गरीब व असहाय बच्चों को ड्रेस वितरित करते समय मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव जी ने अपने विद्यालय द्वारा आज दर्जनों गरीब व असहाय बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया है जिसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ। अन्त में विद्यालय प्रबन्धक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार,प्रधानाचार्य राजकुमार, शिव बहाल मौर्या सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।