मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन✍️✍️
बाराबंकी – शुक्रवार को मोहर्रम कमेटी ( अहले सुन्नत) सदस्यों द्वारा पर्व को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी बाराबंकी को ज्ञापन सौंपा।
मोहर्रम कमेटी ( अहले सुन्नत) आलापुर वार्ड -17 के सदस्यों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 30-7-2022 से लेकर 09-08-2022 तक मोहर्रम मनाया जाएगा जिसमें 06-8-2022 से लेकर 09-08-2022 तक जुलूस आदि प्रोग्राम सकुशल सम्पन्न कराये जायेंगे। अहले सुन्नत कमेटी की ओर से शान्ति व्यवस्था तथा साफ-सफाई हेतु सी०ओ० सिटी,एस० एच० ओ०, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, आदर्श नगर कोतवाली बाराबंकी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बाराबंकी को भी ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर मो० आदिल, शमशाद अली, ज़ैद अंसारी,हलीम सलमानी,शराफत अली,मो० कुरैश,जहूर ख़ान ( चंदा), इमामुल आदि लोग मौजूद थे।