बाबू ओ.एन.शुक्ला स्मा० इण्टर कालेज किवाड़ी दानियालपुर सफेदाबाद बाराबंकी मे बालिका गोष्ठी का आयोजन किया गया✍️🙏🙏💐
दिनांक 03.08.2022 दिन बुधवार को बाबू ओ.एन.शुक्ला स्मा० इण्टर कालेज किवाड़ी दानियालपुर सफेदाबाद बाराबंकी मे बालिका गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससे महिला आयोग की माननीया सदस्या श्री मती कुमुद श्रीवास्तव व पुलिस निरिक्षक महिला थाना बाराबंकी श्री मती आशा विषय तथा शुक्ला जी ने आजादी के बालिकाओ अमृत वर्ष के शस्कतीकरण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रांगण में विशेष उपस्थित पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम किशोर शुक्ला जी साथ राम अनुज पाण्डेय , आशुतोष शुक्ल , अभिषेक श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव , वशिष्ठ सिंह , अजित श्रीवास्तव जी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये । तथा विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकान्त पाठक जी के अध्यक्षता मे कार्य सम्पन्न हुआ । व विद्यालय के परिवार का सहयोग प्रदान करने में श्री मती सुमन दुबे , हरिनाम यादव अजय शर्मा , शिव मिश्र , रितेश शुक्ल , सोमिल जायसवाल , प्रतिक्षा दुबे , शमिम अहमदन चौदनी , अशोक श्रीवास्तव , प्रीति , आदि लोगो । सम्मिलित रहे ।