मिशन नारी शक्ति के तहत महिला थानाध्यक्ष बाराबंकी द्वारा महिलाओं व किशोरियों को किया जागरूक ✍️✍️
कैरियर प्वाइंट न्यूज़
✍️ संवाददाता= प्रशान्त रस्तोगी✍️
मिशन नारी शक्ति के तहत तेज तर्रार महिला थानाध्यक्ष श्रीमती आशा शुक्ला ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन जागरुकता के लिए नगर पंचायत बंकी में बैठक आयोजित कर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम व छात्राओं/महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। घरेलू हिंसा के लिए डायल 112, वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090,बाल अपराध के लिए चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098 व इमरजेंसी एम्बुलेंस नम्बर 108, 102 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्रीमती शुक्ला ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आप लोगों को मेरी मदद की अगर जरूरत पड़ती है तो मैं आप लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर हूं। इस अवसर पर बंकी चौकी प्रभारी, महिला थाना आरक्षी विमलेश , वत्सला सिंह, मंजू शुक्ला,बंकी चेयरमैन इमरान खान, सारिक सभासद, गुडुडू सैनी व तमाम लोग मौजूद रहे।