Take a fresh look at your lifestyle.
header ads slider

बाराबंकी में हुई भोजपुरीभक्ति एलबम की शूटिंग🙂🙂

420

बाराबंकी में निर्माता/ निर्देशक एवं अभिनेता कुलजीत श्रीवास्तव के संयोजन में एक भोजपुरी एल्बम की शूटिंग की गई, इस एल्बम के गीत में माता रानी के गीत पर नाचते झूमते हुए कलाकार नजर आए। एल्बम गायक अंकित अलबेला ,कलाकार वंदना सिंह वह प्रीति और दूसरे एल्बम गायक शिवराज सिंह यादव ने गीत गाया है और एल्बम के मुख्य कलाकार अमन कुमार, करण कुमार, वंदना सिंह, प्रीति लखनऊ से हैं, निर्देशक /अभिनेताऔर कुलजीत श्रीवास्तव ने बताया की करण और अमन बहुत जल्द फिल्म में मैंनलीड का रोल कर के बड़े पर्दे पर नजर आएंगे , भोजपुरी भक्ति एल्बम बहुत जल्द *शिव सरस्वती इंटरटेनमेंट* पर रिलीज होगा इस एल्बम के मैनेजर शिवराज सिंह यादव, इससे पूर्व ने एक एक गाने के एल्बम में लीड रोल कर चुके हैं। चंदन यादव अंकित अलबेला ,सुनील यादव कैमरामैन लव राज स्टूडियो सहित कई कलाकारों उपस्थित रहे👏👏👏👏👏👏👏