Take a fresh look at your lifestyle.
header ads slider

हेल्पिंग यूथ फाउन्डेशन द्वारा हर घर जल दीपावली का कार्यक्रम👌👌🚩🙏

181

कैरियर प्वाइंट न्यूज
बाराबंकी
संवाददाता=प्रशान्त रस्तोगी की रिपोर्ट
कल दिनांक 20/10/2022 दिन गुरूवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देशानुसार राम नगर ब्लाक की 13 ग्राम पंचायत में हेल्पिंग यूथ फाउन्डेशन द्वारा हर घर जल दीपावली का कार्यक्रम

जल निगम के उच्चाधिकारियों व डी०पी०एम०यू० के निर्देशन में हेल्पिंग यूथ फाउन्डेशन द्वारा हर्षोल्लाश के साथ आयोजित किया गया जिसमे ग्राम प्रधान व स्थाई निवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया हेल्पिंग यूथ फाउन्डेशन के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर विनय कुमार वर्मा व टीम लीडर रविन्द्र कुमार गिरि, शेष नारायण द्विवेदी व अनुज कुमार जी ने सभी उपस्थित लोगो को धन्यवाद दिया