भाई व बहन की शादी की तैयारी कर रहे सब्जी व्यापारी के घर से छह लाख के गहने सहित लाखो की चोरी😱😱
कैरियर प्वाइंट न्यूज,
बाराबंकी
संवाददाता= प्रशान्त रस्तोगी
बाराबंकी शहर कोतवाली में सब्जी व्यापारी के घर से चोरों ने 17 लाख रुपये का माल पार कर दिया। व्यापारी के घर बहन व भाई की शादी की तैयारी चल रही थी।
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक मकान से करीब 17 लाख रुपए की संपत्ति पार कर दी। मोहल्ला नवीगंज निवासी आमिर सब्जी के व्यापारी हैं।
शुक्रवार की शाम वह अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ में एक परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। मकान में ताला लगा दिया था। रात करीब 12 बजे जब वह शादी से लौटे तो उन्हें मेन गेट खुला मिला। मकान के अंदर अलमारी और बक्से के ताले टूटे पड़े थे।