सुभाष आदर्श इंटर कॉलेज करौली में सुभाष जयंती पर बच्चों और कॉलेज स्टॉफ के द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम
कैरियर प्वाइंट न्यूज
पत्रकार=अमन मिश्रा
जनपद बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर पुलिस चौकी आवास विकास क्षेत्र के अंतर्गत कुरौली स्थित सुभाष आदर्श इंटर कॉलेज में सुभाष चन्द्र बोस जी की 127वी जयंती पर छात्रों द्वारा किया गया कार्यक्रम। आपको बताते चलें कि कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सुभाष जयंती के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव के रूप में बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक कार्यक्रम किया जाता हैं जिसमें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत व नाटक का मंचन किया गया। पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ के तहत बच्चे दे रहे पर्यावरण बचाओ का संदेश। कार्यक्रम के दौरान कालेज परिसर भारत माता की जयकारों के नारों की आवाज से गूंज उठा। सुभाष जयंती के शुभ अवसर पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक जगदीश प्रसाद, प्रधानाचार्य मोहम्मद इस्लाम, रामकुमार यादव, संजीव कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।