जनपद बाराबंकी के वतर्मान बहुचर्चित ग्रीन बेल्ट ,जमुरिया नाला के सम्बन्ध में जनता को आर ,बी ,ओ नियत प्राधिकारी द्वारा दी गई नोटिस
रिपोर्ट- मोहम्मद अहमद
बाराबंकी
जनपद बाराबंकी के वतर्मान बहुचर्चित ग्रीन बेल्ट ,जमुरिया नाला के सम्बन्ध में जनता को आर ,बी ,ओ नियत प्राधिकारी द्वारा दी गई नोटिस वालों की तरफ से जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने आज पहले सभी वादकारियों को गन्ना दफ्तर में एकत्र कर सभी की परेशानियों को विस्तार से सुना,उसके बाद सभी उपस्थित वादकारियों को आश्वासन दिया कि आप लोग परेशान न हों मैं आपकी इस मुसीबत से निजात दिलाऊंगा ,आपकी लड़ाई कानूनी तरीके से न्यायालय पर लड़ेंगे,जिसके बाद एस डी एम कोर्ट पर सभी वादकारियों का प्रार्थना पत्र दिलाकर पीठासीन अधिकारी से अग्रिम कार्यवाही तक किसी के मकानों को न गिराया जाय न ही बेदखल किया जाए जिस पर पीठासीन अधिकारी ने आर बी ओ के जे ई गुप्ता जो को कोर्ट पर ही बुलाकर अग्रिम आदेश तक कोई भी नोटिस वालों के मकानों को ध्वस्तीकरण न करने का मौखिक आदेश उपस्थित वादकारियों ,अधिवक्तता गड़ो के समछ दिया ।
नरेंद्र वर्मा की इस प्रारंभिक कार्यवाही से वादकारियों को राहत की सांस मिली है ।