Take a fresh look at your lifestyle.
header ads slider

जनपद बाराबंकी बारिनबाग में बड़े स्तर पर किया गया क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन

60

कैरियर प्वाइंट न्यूज,
जनपद बाराबंकी बारिनबाग में बड़े स्तर पर किया गया क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन
जनपद बाराबंकी में विधानसभा दरियाबाद में लगातार हो रहे क्षत्रिय समाज के विरुद्ध फर्जी मुकदमे,शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे शोशण के विरुद्ध करनी सेना के तत्वाधान में अन्य कई राजपूत संगठनों के माध्यम से क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें राजपूतों का शाशन प्रशाशन द्वारा किए गए शोषण के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए क्षत्रिय समाज के लोग लाखों की संख्या में कई जिलों से एकत्रित होकर इस जनआंदोलन में हिस्सा लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे करनी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह “वीरू” ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हम शाशन प्रशाशन के आगे झुकेंगे नहीं, हम सब मिलकर लड़ेंगे, प्रशाशन को हमारे आगे घुटने टेकने ही होंगे, फर्जी मुकदमे वापस लेने होंगे, गुंडाराज नहीं चलेगा, इस तरह का अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, शाशन प्रशाशन द्वारा किए गए कई दर्जन फर्जी मुकदमें हमारे समाज के लोगो पर उन्हें यदि प्रशासन वापस नहीं लेता है तो हमारी चेतावनी है कि अगली बार इससे भी बड़ा जनांदोलन होगा जिसका जिम्मेदार शाशन प्रशाशन होगा, चक्का जाम होगा, कार्यक्रम में कई अन्य राजपूत संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे, जिन्होंने कंधे से कन्धा मिलाकर चलने की बात कही, और शाशन द्वारा शोषण बंद नहीं किए जाने पर मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही गई, कार्यक्रम में जनता में भी आक्रोश देखने को मिला, कार्यक्रम में करनीसेना के अध्यक्ष के साथ तमाम पदाधिकारीगण जिसमें जिलाध्यक्ष अभिनव सिंह,व रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू भैया, जीतबक्श सिंह, मताबक्श सिंह, भानुप्रताप सिंह, अमित सिंह सूर्यवंशी, अंबुज श्रीवास्तव, वीर बहादुर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह बलराम सिंह व लाखो की संख्या में तमाम लोग उपस्थित रहे।