Take a fresh look at your lifestyle.
header ads slider

बाराबंकी हैदरगढ़ 23/05/2023 हैदरगढ़ सुबेहा रोड पर ग्राम नरौली में स्थित एसबीएस पब्लिक इंटर कालेज के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जी द्वारा हर वर्ष स्कूल प्रांगण में बड़े मंगल के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया

100

ब्यूरो रिपोर्ट – मोहम्मद अहमद
बाराबंकी
बाराबंकी हैदरगढ़ 23/05/2023 हैदरगढ़ सुबेहा रोड पर ग्राम नरौली में स्थित एसबीएस पब्लिक इंटर कालेज के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जी द्वारा हर वर्ष स्कूल प्रांगण में बड़े मंगल के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है उस परंपरा को बनाए रखने के लिए इस जिम्मेदारी का निर्वाहन आज उनके पुत्र और संस्था के प्रबंधक हर्षित राज कुमार ने बिल्कुल उसी व्यवस्था उसी परंपरा के अनुसार स्कूल प्रांगण में आज तृतीय बड़े मंगल के दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिस तरह स्कूल प्रबंधक स्वर्गीय अशोक सिंह जी किया करते थे आयोजित
भंडारे में स्कूल के बच्चे और तमाम भक्तों ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में मुख्य रूप से छोटी बेटी सानवी सिंह, शरन्न्या सिंह, एस•बी•एस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य शाशी प्रकाश शुक्ला, राम लखन पाल, उत्सवी सिंह,ममता, बिंदु,प्रतिमा,शकर पवांर, राजू सिंह, एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।।