Take a fresh look at your lifestyle.
header ads slider

ग्राम मलौली वि. ख.(रामनगर) मे बाबा जंगलीनाथ महादेव मंदिर मे भी ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ

122

जेष्ठ महीने के तृतीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर जगह-जगह स्टॉल लगाकर हनुमान जी की पूजा करके प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया वहीं कुछ इस प्रकार आज ग्राम मलौली वि. ख.(रामनगर) मे बाबा जंगलीनाथ महादेव मंदिर मे भी ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार

को प्रातः 9 बजे से सुन्दरकांड हवन पूजन तथा कन्यापूजन के पश्चात तृतीय विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे मलौली के आसपास के कई गावों के ग्रामीणो सहित राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया.

जिसमे मुख्य रूप से अरुनेन्द्र शुक्ला,सत्येंद्र अवस्थी,प्रखर दीक्षित, मोनू अवस्थी,आशीष जायसवाल,नवनीत शुक्ला,दीपक गुप्ता,नीलेश शुक्ला लवलेश, विवेक अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे